मझिआंव: गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत कामत गांव में एक दर्दनाक और रहस्यमय घटना सामने आई है, जहां मां और बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों की पहचान सउद खान की पत्नी यासमीन खातून और उनकी 8 वर्षीय बेटी अन्नी फातिमा के रूप में हुई है। वहीं, इस घटना में महिला की 6 वर्षीय छोटी बेटी अनिस्वा फातिमा की जान बच गई, जिसका इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मां-बेटी की मौत जहर खाने से हुई होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अब तक मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है।
मृतका यासमीन खातून के पिता ने बताया कि देर रात उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि उनकी बेटी और नातियां अचानक बीमार हो गई हैं। इसके कुछ ही घंटों बाद सुबह यह खबर मिली कि यासमीन और उनकी एक नातिनी की मौत हो चुकी है। सूचना मिलते ही परिजन स्तब्ध रह गए।
जानकारी के अनुसार, यासमीन खातून की मौत देर रात करीब 11:30 बजे हुई, जबकि उसकी 8 वर्षीय बेटी अन्नी फातिमा ने सुबह लगभग 4:30 बजे दम तोड़ दिया। परिजन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, छोटी बेटी अनिस्वा फातिमा का इलाज समय पर शुरू हो जाने से उसकी जान बच गई।
घटना की सूचना मिलते ही मझिआंव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में मझिआंव पुलिस निरीक्षक बृज कुमार ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा जहर खुरानी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि घटना के समय घर में क्या परिस्थितियां थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस रहस्यमय घटना से पर्दा उठ सकेगा।












