ओड़िशा:- क्योंझर जिले से एक हैवान शख्स की दिल दहलाने वाली करतूत सामने आई है। 39 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी बुजुर्ग मां को फूलगोभी चुराने के आरोप में बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई करने के कारण गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सरसापसी गांव निवासी शत्रुघ्न महंत के रूप में हुई।
पीड़ित महिला ने अपने बेटे के खेत से फूलगोभी तोड़कर उसकी सब्जी बना ली। जिसके बाद बेटे को गुस्सा आ गया और उसने अपनी मां को एक बिजली के खंभे से बांध दिया। फिर बेरहमी से उसकी पिटाई की। इस दौरान बीच बचाव करने आये गांव-वालों को भी बेटे ने धमकी दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग महिला को किसी तरह बचाया और इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां महिला का इलाज चल रहा है। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित बुजुर्ग से पूछताछ की। आरोपों के सत्यापन के बाद आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
70 वर्षीय महिला के दो बेटे थे, बड़े बेटे की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद बुजुर्ग महिला अपने छोटे बेटे के साथ पारिवारिक कलह के बाद अकेली रहने लगी। सरकारी राशन और ग्रामीणों की दया पर निर्भर रहने वाली महिला के पास आजीविका के लिए कोई अन्य स्रोत नहीं है।