मां ने न्यू ईयर पार्टी के लिए नहीं दिए पैसे, 8वीं के छात्र ने लगा ली फांसी
मूलरूप से बिहार के भागलपुर के रहने वाले उमेश कुमार मानकनगर स्थित आरडीएसओ में सेक्शन इंजीनियर हैं। परिवार के साथ आरडीएसओ परिसर में रहते हैं। उमेश ने बताया कि सबसे छोटा बेटा पुनीत (14) सीएमएस में कक्षा आठवीं का छात्र था। वो सुबह ऑफिस गए थे। घर पर पत्नी, बेटा पुनीत और बेटी थी।
- Advertisement -