शहडोल (मध्य प्रदेश): सोहागपुर थाना क्षेत्र के बाणगंगा में एक बेहद संवेदनशील और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाला 13 वर्षीय धीरेंद्र प्रजापति रविवार की देर रात अचानक घर से गायब हो गया। सुबह परिजनों ने जब उसका बिस्तर खाली देखा तो अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान बिस्तर के पास से एक चिट्ठी मिली, जिसने मामले को और अधिक रहस्यमय बना दिया।
चिट्ठी में लिखा – “मां, मैं भगवान की तपस्या करने जा रहा हूं”
मिली चिट्ठी में धीरेंद्र ने अपने हाथों से लिखा है कि “मां मैं भगवान की तपस्या करने घर छोड़कर जा रहा हूं। मां-पापा, भाई-बहन अपना ख्याल रखना, मैं ठीक हूं।”
धीरेंद्र की मां बार-बार चिट्ठी को सीने से लगाकर रोती रहती हैं। परिवार का कहना है कि वह धार्मिक विचारों वाला जरूर था, लेकिन कभी भी घर छोड़ देने की बात नहीं करता था।
परिजन बताते हैं कि रात के समय सभी सो चुके थे। इसी बीच धीरेंद्र चुपचाप घर से निकल गया। सुबह जब वह दिखाई नहीं दिया तो परिवार ने पहले गांव और आस-पड़ोस में तलाश की, रिश्तेदारों के यहां भी खबर की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। थक-हारकर परिवार ने पुलिस की शरण ली।
धीरेंद्र के पिता धर्मेंद्र प्रजापति की शिकायत पर सोहागपुर थाने में FIR दर्ज की गई है। जांच की जिम्मेदारी एएसआई जवाहर लाल राय को सौंपी गई है। पुलिस ने बच्चे की उम्र और परिस्थिति को देखते हुए मामले को गंभीर श्रेणी में शामिल किया है।
पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम, जंगलों से लेकर बस स्टैंड तक सर्च
थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। सर्च ऑपरेशन में शामिल टीमें लगातार जांच कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, स्थानीय लोग भी खोज में जुटे
धीरेंद्र की तस्वीर फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर की जा रही है। पिता धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर लोगों से आग्रह किया है कि बच्चा कहीं भी दिखाई दे तो तुरंत सूचना दें। गांव के लोग भी स्वयं तलाशी अभियान चला रहे हैं।
परिवार की हालत बेहद खराब, घर में पसरा मातम
धीरेंद्र की मां बार-बार रोते हुए कहती हैं कि बेटा भगवान की सेवा बाद में कर लेना, पहले घर वापस आ जा। पिता की नजरें हर वक्त दरवाजे पर टिकी रहती हैं कि शायद कोई धीरेंद्र को लेकर आता दिखे।
पुलिस की अपील
यदि किसी को धीरेंद्र प्रजापति दिखाई दे, तो तुरंत सोहागपुर थाना या परिजनों को सूचना दें।
‘मां, मैं भगवान की तपस्या करने जा रहा हूं..’, चिट्ठी लिखकर घर से गायब हुआ बच्चा; परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल












