गढ़वा:- सेना भर्ती कार्यालय, रांची से प्राप्त निर्देश के आलोक में उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देशानुसार वन प्रमंडल परिसर, गढ़वा में अवस्थित वन भवन में दिनांक 20.12.2023 को अपराह्न 12:30 बजे अग्निपथ योजना से संबंधित मोटिवेशनल व्याख्यान का आयोजन किया गया है। जिसमें सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों के द्वारा अग्निपथ योजना के संबंध में मोटिवेशनल व्याख्यान दिया जाएगा। उपायुक्त द्वारा जिले के विभिन्न कॉलेज के छात्र छात्राओं एवं सेना भर्ती हेतु रूचि रखने वाले युवाओं से अपील किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस कार्यक्रम में दी जाने वाली अग्निपथ योजना से संबंधित मोटिवेशनल व्याख्यान को अवश्य सुने।