ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- सिल्ली थाना अंतर्गत मुरहु तुनकु निवासी अवधेश कुमार महतो उम्र (20) वर्ष कामेश्वर महतो उम्र 16 वर्ष गोडहा निवासी अजय महतो उम्र 22 वर्ष तुनकु निवासी तीनों एक ही बाइक पर अपने घर से हरिहर मेला कोचों देखने आ रहे थे बाइक तेज रफ्तार से आ रही सतीया पाटका पुल के समीप नियंत्रण खोकर पुल के नीचे गिर पड़ी जिससे कामेश्वर महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कामेश्वर महतो की मां प्रमिला देवी ने बताई की एक ही बाइक पर तीनों घर से निकलकर हरिहर मेला देखने के लिए आ रहा था तभी अचानक हमें सूचना मिला कि मेरा बेटा का एक्सीडेंट हो गया है ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना सिल्ली थाना को दिया गया सूचना मिलते ही सिल्ली थाना दलबल के साथ घटनास्थल में पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार करने के लिए सामुदायिक सिल्ली अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर विवेक के द्वारा कामेश्वर महतो को मृत घोषित कर दिया गया वही अवधेश कुमार महतो को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया तीसरा युवक अजय कुमार को परिजनों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सिगपुर नर्सिंग होम लाया गया सिंगपुर नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर रमनेश प्रसाद के द्वारा उपचार किया जा रहा है।