पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स श्री बंशीधर नगर के अध्यक्ष शंभू नाथ सौदागर की माता का निधन, शोक

Estimated read time 1 min read
Spread the love

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर इकाई के अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर की माता मुन्नी देवी का मंगलवार कि शाम 7:00 बजे निधन हो गया है। वह लगभग 65 वर्ष की थी। वे पिछले कई महीनों से किडनी की बीमारी से ग्रसित थी। उनका इलाज रांची के प्रसिद्ध मेडिका हॉस्पिटल में चल रहा था। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद पिछले 20 दिनों से वे कोमा में चली गई थी। इसी दरमियान मंगलवार की शाम 7:00 बजे मेडिका अस्पताल के कोमा में ही अंतिम सांस ली। उनके निधन से शहर में शोक की लहर फैल गई। निधन हो जाने के बाद शव को पैतृक आवास श्री बंशीधर नगर थाना गली स्थित सरेह में लाया गया। जिसके बाद बुधवार कि सुबह धमनी गांव के बांकी नदी के तट पर स्थित मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार को छोड़ चली गई। इधर चेंबर अध्यक्ष की माता के निधन की खबर सुनकर शहर के व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ गई और अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। व्यवसायियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से मृत अपने श्री चरणों में स्थान देने कि प्रार्थना की। मुखाग्नि उनके पति मुनीलाल कसेरा ने दी।

उधर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। स्व सोनी देवी के बड़े पुत्र गुंजन कसेरा,संभू कसेरा,अनुराग कसेरा,पिंटू कसेरा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल,उदय जायसवाल,रवि प्रकाश, चेंबर सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल, उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, चंदू जायसवाल संतोष कमलापुरी रामप्रसाद छोटू कुमार कमलापुरी उमेश कुमार चाहत संजय कसेरा, मिक्की जयसवाल, मनोज कुमार, कमलेश पांडे, अनिल कमलापुरी,अशोक जायसवाल,छन्नू लाल अग्रवाल,अनूप निराला,नीरज कमलापुरी,दीपक कमलापुरी,राजू कमलापुरी आदि ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।