---Advertisement---

सांसद बीडी राम ने लोकसभा में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का नगर उंटारी स्टेशन पर ठहराव करने का मांग

On: August 6, 2024 8:26 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में पलामू संसदीय क्षेत्र के रेलवे से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों को उठाया. इस दौरान वीडी राम ने (12453/12454) रांची- नयी दिल्ली  राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) स्टेशन पर ठहराव करने, कोविड-19 के दौरान बंद की गयी बरवाडीह-चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या (53351/53352) का परिचालन फिर शुरू करने, वंदे भारत ट्रेन को टाटानगर, मुरी, रांची, लोहरदगा, डालटनगंज, गढ़वा रोड़ एवं जपला होते हुए वाराणसी तक चलाने, पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस एवं (11447/11448) शक्तिपुंज एक्सप्रेस का मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने, पलामू एक्सप्रेस का रजहरा स्टेशन पर ठहराव करने, गरीब रथ का मोहम्मदगंज पर ठहराव करने, रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया डालटनगंज होकर सप्ताह में दो दिन चलती है उसे चार दिन करने, रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलती है उसे छह दिन करने, रॉची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन जो रांची से वाराणसी तक चलती है, उसे गोरखपुर तक विस्तार करने तथा रांची से वाया डालटनगंज होकर गोरखपुर तक एक नयी ट्रेन चलाने की मांग की.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं