एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट: आरके 11 ने बभनी टीम को 21 रन से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

On: January 27, 2024 1:54 PM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता न्यूज़
मझिआंव (गढ़वा):- एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुखदेव हाई स्कूल के मैदान में आरके 11 एवं बभनी टीम के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव सह आजाद समाज पार्टी के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी सिराज खान ने फीता काटकर एवम सभी खिलाड़ियों से ग्राउंड पर परिचय प्राप्त कर किया।वहीं टॉस जीतकर आरके 11 ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आरके 11 ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 14 ओवर में 156 रन का लक्ष्य दिया। वही जवाबी पारी खेलने उतरी विपक्षी बभनी टीम ने 13.2 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 135 रन ही बना सकी। जिससे बभनी टीम को 21 रनों से हर का सामना करना पड़ा।
वही आरके 11 ने 21 रनों से बभनी टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं मुख्य अतिथि सिराज खान के द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी एवम 25 हजार तो वही उपविजेता टीम को ट्रॉफी 11 हजार नगद इनाम दिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ी आदित्य को मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज वैस खान को दिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भीम आर्मी के राष्ट्रीय संगठन सचिव नानहू राम, जिला अध्यक्ष ललित राम संगठन सचिव प्रवीण कुमार, मीडिया प्रभारी सनॉन कुमार, जिला सचिव प्रवीण कुमार, युगेश्वर राम, अध्यक्ष राहुल रंजन शाहबाज खान राजा ट्रेडर्स शाहबाज खान, सलमान खान, पूर्व मुखिया साबिर अंसारी, मुखिया अख्तर अंसारी, समाजसेवी मोजीब खान, शाहिद अंसारी, जियाउल हक, जितेंद्र यादव तथा हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।