श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– अगर आप सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए! सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और विद्वेष फैलाने वाली पोस्ट करना अब भारी पड़ सकता है। गढ़वा पुलिस का आईटी सेल पूरी तरह चौकस है और सोशल मीडिया पर भड़काऊ, आपत्तिजनक या किसी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।
इसी क्रम में पुलिस ने नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के चेचरिया निवासी सदाब खान को गिरफ्तार किया है, जिसने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया था। इसकी जानकारी एसडीपीओ सतेन्द्र नारायण सिंह ने गुरुवार को नगर ऊंटारी थाने में प्रेसवार्ता आयोजित कर दी है।
एसडीपीओ ने बताया कि नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के चेचरिया निवासी शेर मोहम्मद खान के पुत्र सदाब खान ने सोशल मीडिया पर विद्वेष फैलाने वाला पोस्ट किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर ऊंटारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
इस टीम में पुअनि संदीप कुमार रवि, सअनि अनुज कुमार सिंह और आरक्षी कौशल दूबे शामिल थे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा और उसके पास से एक रियलमी कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया है।
गढ़वा पुलिस की सख्त चेतावनी – सोशल मीडिया पर सावधान रहें!
एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह, भड़काऊ पोस्ट या गलत जानकारी फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे सोशल मीडिया का सही और जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें। सोशल मीडिया के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
प्रेसवार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह और थाना प्रभारी आदित्य नायक भी मौजूद थे।