---Advertisement---

हजारीबाग के दारू क्षेत्र में भारी बारिश से गिरा मिट्टी का घर, मलबे में दबे दंपति

On: October 2, 2023 3:24 PM
---Advertisement---

संवाददाता ꫰ भास्कर उपाध्याय

हज़ारीबाग: दारू प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार वर्षा हुई, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दारू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेडकुरी पंचायत के कनौदी में एक मिट्टी का जर्जर घर भारी बारिश के कारण गिर गया ꫰ जिस कारण घर में सोये दंपति के ऊपर घर का छत गिर गया ꫰ इस घटना में पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। गनीमत रही कि घायल दंपति के दो पुत्र अपनी दादी के साथ बगल के कमरे में सो रहे थे अन्यथा वे लोग भी इसकी चपेट में आ सकते थे꫰

यह घटना रविवार की रात्रि 12 बजे की है, जब भारी बारिश के बीच सभी लोग अपने घरों में सोए हुए थे तो अचानक मिट्टी का घर सोए हुए दंपति पर गिर गया, इसके बाद घर में चीख पुकार मच गई ꫰ दुर्घटना की रात काफी तेज बारिश हो रही थी पर हो- हल्ला की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग पहुंचे तो देखा दंपति मिट्टी के अंदर दबे हुए हैं जिन्हें लोगों ने वहां से निकाला। इस दुर्घटना में घर के मालिक चमेली देवी और उनके पति तापेश्वर रविदास दोनों घायल हो गए ꫰ जिसमे चमेली देवी को अधिक चोट आयी है जबकि तपेश्वर रविदास को हल्की चोट लगी है ꫰ इस दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत से भारी बरसात के बीच कच्ची सड़क में कीचड़ होने के कारण महिला को हाथों से उठाकर 100 मीटर दूर ले जाने के बाद ऑटो में बिठाकर सदर अस्पताल हजारीबाग ले गए, जहां पीड़ित का इलाज किया जा रहा है ꫰ इस दुर्घटना के बाद सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचे मुखिया भोला तुरी ने जाकर परिवार का हाल-चाल जाना और टूटे घर का निरीक्षण किया ꫰ मुखिया ने कहा कि मिट्टी का घर काफी जर्जर था और उन्हें या उनके परिवार के किसी भी सदस्य को अब तक किसी तरह के आवास का लाभ नहीं मिल पाया है ꫰ उन्होंने परिजनों से बीडीओ के नाम से आवेदन देने को कहा है, जिससे उन्हें प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दिलाने का प्रयास किया जा सके ꫰ घायल दंपति काफी गरीब परिवार से हैं और परिवार के मुखिया तापेश्वर रविदास पेंटर का काम करते हैं ꫰ पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की है क्योंकि यह घर गिर जाने के बाद परिवार के पास अब रहने के लिए कोई सुविधा नहीं है और अब परिवार कहाँ रहेगा, बच्चे कहाँ रहेंगे इस बात को लेकर परिवार काफी चिंतित है ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now