---Advertisement---

दिनदहाड़े कत्ल और ज्वेलरी दुकान में लाखों की डकैती,चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी की पोल खुली

On: May 24, 2024 3:46 PM
---Advertisement---

डकैती की वारदात सीसीटीवी में कैद

जमशेदपुर: गुरुवार को ही कदमा बाजार में दिनदहाड़े जेल से छूटे अपराधियों के द्वारा भोलू कुम्हार की हत्या कर हड़कंप मचा हुआ है और सरायकेला खरसावां जिले में गैंगवार की आशंका है। इसका वजह बताया जा रहा है कि अपराधी सरायकेला खरसावां जिले का ही रहने वाला था और उसकी हत्या करने वाले भी उसी जिले के हैं। जिनके बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। एक ओर तो चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है इसके अलावा‌ गैंगवार की आशंका को लेकर भी‌ पुलिस अलर्ट पर है। इसके बावजूद दिनदहाड़े सोनारी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एमबी ज्वेलर्स के शोरूम में हथियार के बल पर दो लाख नकद और करीब 50 लाख रुपए के जेवर लूट की घटना ने सनसनी मचा दी है।घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है। जिसके कारण प्रशासनिक और पुलिसिंग व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

गौरतलब हो कि शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग है।ऐसे में जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं लेकिन अपराधी पुलिस की इस सुरक्षा तैयारी से डरे बिना बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं।

गुरुवार को ही अपराधियों ने कदमा में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या फिर शुक्रवार को सोनारी एयरोड्रम के पास दोपहर 1.45 बजे बाइक सवार नकाबपोश लुटेरे एमबी ज्वेलर्स के शोरूम में हथियार के बल पर दो लाख नकद और करीब 50 लाख रुपए के जेवर लूट कर फरार हो गए।बैखौफ लुटेरे दुकान में लूटपाट कर बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर आराम से निकल भागे।

दुकान संचालक ऋषभ जैन ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है।ऋषभ ने बताया कि वो दुकान में ही थे।दुकान में दो स्टाफ और एक ग्राहक भी मौजूद था। तभी दुकान में तीन युवक घुसे और गहने दिखाने को कहा युवकों की गतिविधि देखकर उन्होंने गहने दिखाने से मना कर दिया।इसी बीच युवकों ने चांदी की अंगूठी देखने के लिए मांगी।अंगूठी दिखाते ही तीनों ने हथियार निकाल लिया।एक युवक के पास कार्बाइन थी।तीनों ने हथियार के बल पर दुकान में गहने और नकद लूटे और 15 मिनट में बाहर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गए। इधर, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।

मामले को लेकर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान में लग गई है।पुलिस दुकान और आस-पास लगे सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की पहचान में लगी है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now