जेल से छूटे अपराधी भोलू की हत्या,शहर में खौफ,गैंगवार की आशंका से सरायकेला खरसावां अलर्ट
जमशेदपुर : चुनावी माहौल के बीच चार दिन पहले जेल से छूट कर आये भाजपा नेता के खासमखास माने जाने वाले भोलू कुमार नामक अपराधी की कदमा थाना अंतर्गत कदमा बाजार में दिनदहाड़े हत्या से शहर में सनसनी मच गई है। वहीं दूसरी ओर इस हत्या में कथित रूप से सरायकेला खरसावां जिले के नंदू गैंग का हाथ बताया जा रहा है। भोलू और नंदू के बीच पहले से ही रंजीत चली आ रही थी। जिसके कारण सरायकेला खरसावां जिले में गैंगवार की आशंका बनी हुई है। इसको देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।सरायकेला जिला प्रशासन लगातार अपराधियों के ठिकाने पर छापामारी कर निगरानी रख रही है।
बताया जाता है कि घटना के वक्त भोलू अपने दोस्तों के साथ कदम बाजार में एक शराब दुकान में शराब पी रहा था। इसी दौरान अपराधियो ने आकर ताबड़तोड़ चापड़ से हमला कर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।भोलू को टीएमएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अमृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि भोलू सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर के राममड़ैया बस्ती का रहने वाला था और भाजपा नेता का भी करीबी था। वह चार दिन पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया था ।
घटना का कारण बताया जा रहा है कि नंदी और भोलू के बीच पुरानी रंजिश है। आदित्यपुर छठ घाट पर विक्की नंदी पर हुए बम से हमले में बम भोलू ने ही दी थी।इसके बाद से ही दोनों के बीच अदावत चल रही थी ।
घटना के बाद जमशेदपुर सिटी एसपी घटना स्थल और टीएमएच पहुंचे पूरे मामले की जानकारी ली और शीघ्र अपराधियों के पकड़े जाने की बातें कहीं।
वहीं सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में घटना के बाद से फिर से एक बार गैंगवार शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
- Advertisement -