---Advertisement---

जेल से छूटे अपराधी भोलू की हत्या,शहर में खौफ,गैंगवार की आशंका से सरायकेला खरसावां अलर्ट

On: May 24, 2024 4:57 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : चुनावी माहौल के बीच चार दिन पहले जेल से छूट कर आये भाजपा नेता के खासमखास माने जाने वाले भोलू कुमार नामक अपराधी की कदमा थाना अंतर्गत कदमा बाजार में दिनदहाड़े हत्या से शहर में सनसनी मच गई है। वहीं दूसरी ओर इस हत्या में कथित रूप से सरायकेला खरसावां जिले के नंदू गैंग का हाथ बताया जा रहा है। भोलू और नंदू के बीच पहले से ही रंजीत चली आ रही थी। जिसके कारण सरायकेला खरसावां जिले में गैंगवार की आशंका बनी हुई है। इसको देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।सरायकेला जिला प्रशासन लगातार अपराधियों के ठिकाने पर छापामारी कर निगरानी रख रही है।

बताया जाता है कि घटना के वक्त भोलू अपने दोस्तों के साथ कदम बाजार में एक शराब दुकान में शराब पी रहा था। इसी दौरान अपराधियो ने आकर ताबड़तोड़ चापड़ से हमला कर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।भोलू को टीएमएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अमृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि भोलू सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर के राममड़ैया बस्ती का रहने वाला था और भाजपा नेता का भी करीबी था। वह चार दिन पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया था ।

घटना का कारण बताया जा रहा है कि नंदी और भोलू के बीच पुरानी रंजिश है। आदित्यपुर छठ घाट पर विक्की नंदी पर हुए बम से हमले में बम भोलू ने ही दी थी।इसके बाद से ही दोनों के बीच अदावत चल रही थी ।

घटना के बाद जमशेदपुर सिटी एसपी घटना स्थल और टीएमएच पहुंचे पूरे मामले की जानकारी ली और शीघ्र अपराधियों के पकड़े जाने की बातें कहीं।

वहीं सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में घटना के बाद से फिर से एक बार गैंगवार शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

आदित्यपुर थाना प्रभारी सभी पुलिस कर्मियों के अलर्ट करते हुए अपराधियों को ठिकाने पर लगातार छापामारी की कार्रवाई कर रहे हैं । थाना प्रभारी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा की आवश्यकता पड़ी तो अपराधियों को थाने में भी हाजिरी भी लगवाई जाएगी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now