दुमका:- एक युवक ने अपने सगे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। आरोपी ने 4 साल पहले, 2019 में अपने पिता की भी हत्या कर दी थी। कुछ महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था। घटना काठीकुंड प्रखंड के आमतल्ला गांव की है। जहां ओमप्रकाश सिंह नाम के शख्स ने अपने सगे भाई राजन सिंह से विवाद के बाद उसके सिर पर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। गांववासियों ने आरोपी को धरदबोचा और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।