---Advertisement---

हजारीबाग : ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को फलक तक पहुँचाना ही मेरा लक्ष्य – सदर विधायक

On: September 10, 2023 3:48 PM
---Advertisement---

संवाददाता ꫰ भास्कर उपाध्याय

सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कटकमसांडी के टोला करियासन में KKFC क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रविवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल पहुंचे। मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों सहित खेल आयोजकों और दर्शकों का उत्साहवर्धन किया। कटकमसांडी के करीवासन पहुंचने पर ढोल बाजे के साथ विधायक जायसवाल का गर्मजोशी के साथ बुके देकर व माल्यार्पण कर पंचायतवासियों ने भव्य स्वागत किया। मौके पर विधायक जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में फुटबॉल के प्रति जुनून देख मन गदगद हो जाता है। जिन लोगों में खेल की भावना समाहित हो, वह कभी भी समाज विरोधी नही हो सकता। खेल से सामाजिक भावनाओं को बल मिलता है साथ ही उनमें भाईचारगी की भावना प्रबल होती है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच राजू 11 बनाम चतरा के बीच खेला गया। राजू 11 की टीम ने चतरा टीम को पेनाल्टी शूटआउट में एक गोल से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता टीम ,राजू 11 को आयोजन समिति की ओर से 25100 का चेक तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं उपविजेता टीम चतरा को 15000 हजार का चेक और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद ग्राम पंचायत ढौठवा में बतौर मुख्य अतिथि सामिल सदर विधायक मनीष जयसवाल ने रविवार को नव युवा क्लब

ढौठवा‌ के खेल मैदान में सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन किक मार कर किया। यह टूर्नामेंट नव युवा क्लब ढौठवा के द्वारा आयोजन किया गया था।इस टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला मलकपुर बनाम डांटो के बिच खेला गया जिसमें डांटो की टीम ने विजय हासिल किया।मौके ,कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा,भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, चंद्र यादव, विकाश यादव ,मुकेश यादव, भोला यादव, ढौठवा मुखिया जय प्रकाश केशरी , आराभूषई मुखिया आदित्य दांगी ,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सोहर राणा,राजकुमार यादव,विजय दांगी, प्रकाश यादव, सहदेव यादव,उदय यादव, संजय पंडित, अनुराग मित्तल उर्फ सीकू, लेखराज यादव, लीलो सिंह भोक्ता, दीपू यादव, प्रकाश सिन्हा, गणेश महतो,रंजीत अग्रवाल, सुमन रॉय, राजेश यादव, सोमर उरांव, सुबोध महतो,रोहित पांडे, मनोज पांडे, कपिल दांगी,रोशन पांडे,सहित आसपास के सैंकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में हजारीबाग चतरा जिले की दोनो जगह मिला कर के कुल 80 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच देखने के लिए फुटबॉल प्रेमियों का सैलाब उमड़ पड़ा था।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका

नकली कफ सिरप,दवाओं के खिलाफ झारखंड स्वास्थ्य मंत्री गंभीर,दी चेतावनी, बोले पकड़े जाने पर दुकान सील और जेल