---Advertisement---

मेरा पहला वोट : पहली बार करके मतदान, लोकतंत्र की बढ़ाई शान

On: November 17, 2024 2:15 PM
---Advertisement---

पहली बार मतदान, मन में लोकतंत्र का सम्मान

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):-– झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान खत्म हो गया। पहली बार वोटर बनने वाले मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर युवाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार अपनी भूमिका का निर्वहन करने के बाद युवाओं के चेहरे खिल उठे। पहली बार वोट डालने वाले युवा -युवती मतदाता अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे। मतदान करने के बाद बाहर आते समय वह उत्साहित नजर आए। इसके बाद अंगुली पर लगे अमिट स्याही के निशान के साथ फोटो खींचा और फेसबुक व व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया पर डालने में भी खूब रूचि दिखाई। युवाओं का कहना था कि इस बार मतदान कर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। युवाओं ने कहा कि इस बार मतदान करते हुए उन्होंनें शिक्षा, रोजगार को तो ध्यान में ही रखा तो सुरक्षा को भी तव्जजों दी है।

कृति जायसवाल

विधानसभा चुनाव में मतदान कर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। देश व समाज में शिक्षा की बेहतरी के लिए मैंने अपना वोट डाला है। सरकारें शिक्षा की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए महाविद्यालयों के साथ विद्यालय में भी सुविधाएं बढ़ाई जाएं।लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं को वोट डालना चाहिए। …. कृति जायसवाल, खरौंधी

अदिति कुमारी

मतदान करने के यह एहसास हुआ कि देश के दशा और दिशा निर्धारित करने में हमारी भी महती भूमिका है। मताधिकार का प्रयोग कर हमे गर्व हुआ। प्रसन्नता का ऐहसास हुआ। उन्होंने बताया कि पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उनके मन में एक अलग जिज्ञासा थी। इसी के साथ देश और इलाके के विकास को ध्यान में रखकर उन्होंने ईवीएम का बटन दबाया।….. अदिति कुमारी, डंडई

पुरूषोतम कुमार

मैंने अपना पहला वोट देश में युवाओं को रोजगार में बेहतरी के लिए दिया है। सभी मतदाताओं को सोच समझकर ऐसे प्रत्याशी को मतदान करना चाहिए जो राज्य में जाकर युवाओं की आवाज उठा सकें। पुरूषोतम कुमार टिंकू, पाल्हे कलां श्री बंशीधर नगर

मानसी कुमारी

सभी युवाओं को अपने वोट के प्रति सजग रहना चाहिए। अभी तक अपने बड़ों और साथियों को ही वोट करते देखता था। मेरी भी इच्छा होती थी कि वोट डालूं, लेकिन उम्र 18 वर्ष से कम होने की वजह से वोट नहीं बन पाया था। सभी को देशहित में वोट करना चाहिए। ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके। मानसी कुमारी, श्री बंशीधर नगर

रजनीश कुमार

मैंने अपना पहला मतदान अपने क्षेत्र के मुद्दों को देखते हुए किया हैं। मताधिकार का अधिकार मुझे देश के संविधान ने दिया है। ऐसे में मेरा फर्ज बनता है कि मैं मतदान करूं। मैंने अपने फर्ज निभाया है। रजनीश कुमार,श्री बंशीधर नगर

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कृष्णा विश्वकर्मा बने बिशुनपुरा प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर