झारखंड वार्ता संवाददाता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): श्री बंशीधर नगर मुख्य बाजार, कचहरी मोड़, ब्लॉक मोड़, हनुमान मोड़ समेत अन्य व्यस्त इलाकों में इन दिनों एक अजीब और चिंताजनक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि 8 से 10 युवतियां राहगीरों, वाहन चालकों और दुकानदारों को रोककर मदद के नाम पर पैसे मांग रही हैं। इस घटना ने लोगों में डर और असमंजस का माहौल पैदा कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवतियां खुद को राजस्थान की रहने वाली बताती हैं और कहती हैं कि वे अनाथ बच्चों की मदद के लिए चंदा इकट्ठा कर रही हैं। उनके पास एक पर्चा भी होता है, जिस पर लिखा होता है कि वे रानीपुर से हैं, किसी मजबूरी के कारण घर छोड़कर आए हैं और उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे हैं। पर्चे के जरिए वे भावनात्मक अपील करती हैं और लोगों से पैसे वसूल करती हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह सड़क पर गाड़ियां रोककर पैसे मांगने की घटना से लोगों में डर बढ़ गया है। कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, वहीं कई वाहन चालक और राहगीर अपनी सुरक्षा को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं। एक पत्रकार द्वारा इस घटना का वीडियो बनाने पर युवतियों ने तुरंत वहां से भागना शुरू कर दिया और कुछ ने वीडियो डिलीट करने की धमकी भी दी। इस व्यवहार ने लोगों में और ज्यादा संदेह और चिंता पैदा कर दी।
इस संबंध में नगर उंटारी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये युवतियां कौन हैं, उनका वास्तविक उद्देश्य क्या है और क्या यह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हैं।
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले की तह तक जाएगी और दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
श्री बंशीधर नगर में युवतियों का मदद के नाम पर पैसे मांगने का रहस्यमयी खेल, राहगीरों और दुकानदारों में डर का माहौल













