---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में युवतियों का मदद के नाम पर पैसे मांगने का रहस्यमयी खेल, राहगीरों और दुकानदारों में डर का माहौल

On: December 23, 2025 10:43 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): श्री बंशीधर नगर मुख्य बाजार, कचहरी मोड़, ब्लॉक मोड़, हनुमान मोड़ समेत अन्य व्यस्त इलाकों में इन दिनों एक अजीब और चिंताजनक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि 8 से 10 युवतियां राहगीरों, वाहन चालकों और दुकानदारों को रोककर मदद के नाम पर पैसे मांग रही हैं। इस घटना ने लोगों में डर और असमंजस का माहौल पैदा कर दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवतियां खुद को राजस्थान की रहने वाली बताती हैं और कहती हैं कि वे अनाथ बच्चों की मदद के लिए चंदा इकट्ठा कर रही हैं। उनके पास एक पर्चा भी होता है, जिस पर लिखा होता है कि वे रानीपुर से हैं, किसी मजबूरी के कारण घर छोड़कर आए हैं और उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे हैं। पर्चे के जरिए वे भावनात्मक अपील करती हैं और लोगों से पैसे वसूल करती हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह सड़क पर गाड़ियां रोककर पैसे मांगने की घटना से लोगों में डर बढ़ गया है। कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, वहीं कई वाहन चालक और राहगीर अपनी सुरक्षा को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं। एक पत्रकार द्वारा इस घटना का वीडियो बनाने पर युवतियों ने तुरंत वहां से भागना शुरू कर दिया और कुछ ने वीडियो डिलीट करने की धमकी भी दी। इस व्यवहार ने लोगों में और ज्यादा संदेह और चिंता पैदा कर दी।

इस संबंध में नगर उंटारी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये युवतियां कौन हैं, उनका वास्तविक उद्देश्य क्या है और क्या यह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हैं।

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले की तह तक जाएगी और दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नववर्ष को लेकर श्री बंशीधर नगर में पुलिस प्रशासन अलर्ट, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

श्री बंशीधर नगर: श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

कृष्णा विश्वकर्मा बने बिशुनपुरा प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री