---Advertisement---

बिहार में आसमान से गिरा रहस्यमयी पत्थर, ज्वलनशील टुकड़ों से फैली दहशत; जानिए क्या है ये..

On: January 7, 2025 3:06 PM
---Advertisement---

बिहार: कटिहार के मनिहारी में वार्ड नंबर 10 में बासुदेव सिंह के घर पर रविवार रात अचानक एक अजीबोगरीब घटना घटी। रात करीब 11 बजे तेज आवाज के साथ घर की छत पर एक पत्थर गिरा। इस घटना के बाद पूरा घर धुएं से भर गया, जिससे परिवार के सभी सदस्य घबराकर बाहर निकल आए। सुबह जब उन्होंने आंगन में देखा तो अजीबोगरीब नारंगी रंग के पत्थर के टुकड़े बिखरे पड़े थे। पड़ोस के बच्चों ने खेलते समय उनमें से एक टुकड़े को जेब में रख लिया, लेकिन अचानक उस टुकड़े ने आग पकड़ ली, जिससे बच्चे की पैंट और जांघ का हिस्सा जल गया। बच्चे ने किसी तरह पत्थर को जेब से बाहर निकाला, लेकिन इस प्रयास में उसकी उंगली भी जल गई।

घटना के बाद पत्थर के सभी टुकड़ों को इकट्ठा करके एक तरफ रख दिया गया। कुछ देर बाद पत्थर के सभी टुकड़ों में अपने आप आग लग गई। यह देख परिवार और पड़ोस के लोग घबरा गए। परिवार ने बचे हुए टुकड़े को पानी में रख दिया, जो अब तक सुरक्षित है। इस घटना से यह संभावना जताई जा रही है कि यह चट्टान उल्कापिंड हो सकती है। उल्कापिंड वायुमंडल में प्रवेश के दौरान अत्यधिक गर्म हो जाते हैं और धरती पर गिरने के बाद भी गर्म या प्रतिक्रियाशील रह सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now