---Advertisement---

गढ़वा: अकेलवा जंगल में मिले महिला के कंकाल की गुत्थी सुलझी, प्रेमी ने दूसरे शख्स से नजदीकी के कारण उतारा था मौत के घाट

On: August 13, 2024 1:14 PM
---Advertisement---

गढ़वा: अकेलवा जंगल में मिले महिला के कंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले प्रेमी अब्दुल खान उर्फ लेदू खान (55) को गिरफ्तार किया है। आरोपी नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चेचरिया का रहने वाला है। साथ ही आरोपी के घर से उसका मोबाइल बरामद किया गया है।

मृतका समित्री देवी का पति बाहर में मजदूरी करता है। हत्यारोपी अब्दुल और मृतका के बीच गत पांच-छह वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब्दुल का मृतका के घर आना-जाना था। 5 अगस्त की दोपहर को आरोपी जब समित्री देवी के घर गया तो उसे कन्हाई सिंह के साथ देख लिया। इसके बाद गांव के ही संत पासवान के घर जाकर शराब पी रहा था, जहां समित्री देवी भी आई और इनके साथ शराब पीने लगी। शराब पीने के बाद अब्दुल और समित्री देवी जंगल के रास्ते जाते-जाते दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया। अब्दुल ने समित्री देवी ने समित्री देवी को पटककर गला दबाकर हत्या कर दिया। इसके बाद लाश को जंगल में झाड़ियों के बीच छोड़कर अपने घर चला गया और पुलिस से बचने के लिए अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।

पुलिस ने बताया कि 11 अगस्त की सुबह बनानी पंचायत के टोला भुईया के अकेलवा जंगल में एक मानव कंकाल की सूचना मिली। पुलिस द्वारा सूचना के सत्यापन के क्रम में पाया गया कि एक मानव कंकाल जिसके पैर में मांस और चमड़ी बचा हुआ था और पैर में गोदना का निशान और ब्लू रंग की साड़ी तथा महिला का चप्पल मिला। मौके पर मौजूद ग्रामीणों में से मीरा देवी ने लाश की पहचान अपनी मां समित्री देवी के रूप में की और पुलिस को जानकारी दी की अब्दुल खान के साथ बीते 5-6 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और 5 अगस्त को सावित्री देवी को अब्दुल खान के साथ अंतिम बार देखा गया था। इस सूचना के आधार पर भवनाथपुर थाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अब्दुल खान को पकड़कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया की कबाड़ी बेचने खरीदने के दौरान समित्री देवी से उसकी जान पहचान हुई थी, जो प्रेम में तब्दील हो गया था। कुछ दिनों से समित्री देवी का संबंध गांव के ही कन्हाई सिंह से हो गया था, जो उसे अच्छा नहीं लगता था। जिससे क्षुब्ध होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now