रांची: माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसला अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण करने और क्रीमी लेयर लगाए जाने के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंदी का राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा पूर्ण समर्थन कर सड़कों पर उतरेगा।
उपरोक्त बातें आज राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहीं। उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय ने जो एससी एसटी के कोटे में कोटा और क्रीमी लेयर लगाने का काम किया है वह संवैधानिक नहीं है। जिसे केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर इस मामले को पलटे।
साथ में ओबीसी समुदाय में भी क्रिमिनल लगाया गया है उसे भी अभिलंब हटाया जाए और देश में जातीय जनगणना भी कराई जाए, कॉलेजियम सिस्टम को समाप्त कर राष्ट्रीय न्यायिक सेवा आयोग के माध्यम से जजों की नियुक्ति हो। प्रेस वार्ता में प्रदेश सदस्य राजेश कुमार गुप्ता छात्र मोर्चा संयोजक कमलेश चौधरी, शुभम विश्वकर्मा उपस्थित थे।