ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: विभिन्न कंपनियों का विक्रय प्रोत्साहन के काम में , दवा तथा विक्रय प्रतिनिधियों के रूप में कर्मरत, देशभर के दो लाख से अधिक कर्मचारी 20 दिसंबर-2023 को एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे । सीटू राज्य कमेटी ने सेल्स प्रमोशन क्षेत्र के इस देशव्यापी हड़ताल के प्रति पूर्ण समर्थन और एकजुटता प्रदान की है।

स्वास्थ्य सेवा के कॉर्पोरेटीकरण के विपरीत बजटीय आवंटन बढ़ाना , सार्वजनिक क्षेत्र की दवा कंपनियां के पुनरुद्धार , शून्य जीएसटी सहित अन्य प्रभावी उपाय के जरिए दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कीमतों में कमी सुनिश्चित करना , खतरनाक ऑनलाइन बिक्री पर रोक , वैधानिक कार्य नियम तैयार करना, कानूनी रूप से परिभाषित कार्यस्थलों में निर्बाध कार्य करने का अधिकार सुनिश्चित करना ,अवैध इलेक्ट्रॉनिक निगरानी एवं नौकरी की सुरक्षा को बिक्री से जोड़ने पर रोक तथा मौजूदा श्रम कानूनों के उन प्रावधानों को बहाल रखना जिन्हें मजदूर विरोधी चार श्रम कोड के तहत निरस्त करना प्रस्तावित है, जैसी हड़ताल की मांगों के प्रति सीटू की राज्य कमेटी समर्थन और एकजुटता देने का निर्णय लिया है ।

सीटू की राज्य कमेटी द्वारा तमाम ट्रेड यूनियन , जनवादी संगठन तथा समाज के सभी जनवादी तबकों से जनहित में, इस हड़ताल का समर्थन करने के लिए भी अपील की है।

उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सीटू राज्य कमेटी महासचिव विश्वजीत देव ने दी।