---Advertisement---

छत्तीसगढ़: साप्ताहिक बाजार में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात जवानों पर नक्सली अटैक, दो जवान घायल, हथियार भी लूटे

On: November 3, 2024 5:50 AM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी पर तैनात जवानों पर नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दो जवान घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक जख्मी जवानों की हालत गंभीर है। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए सुकमा से एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी चल रही है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली दोनों जवानों के पास रखे इंसास राइफल भी लूट लिए।

जानकारी के अनुसार, जगरगुंडा थाने से करीब 1 किमी दूर चिंतलनार मार्ग पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने इस घटना को अंजाम दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्रामीण वेशभूषा में बाजार पहुंचे स्मॉल एक्शन की टीम ने सुरक्षा में तैनात जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस नक्सली वारदात के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now