ख़बर को शेयर करें।

गुमला: घाघरा थाना क्षेत्र में हिंडालको कंपनी की बॉक्साइट माइन्स साइट में सोमवार की देर रात नक्सलियों के द्वारा जमकर उत्पाद मचाए जाने की खबर है। वहां पहुंचते ही नक्सलियों ने सबसे पहले साइट पर बमबारी की। जिससे मजदूर में भगदड़ मच गई। उसके बाद नक्सलियों ने साइट पर काम में लगे पांच हाइवा, एक ट्रक, एक पिकअप वैन और पानी के एक टैंकर फूंक कर दहशत का माहौल कायम कर दिया है। नक्सलियों ने मौके वारदात पर पर्चे छोड़े और चेतावनी देते हुए कहा गया है कि जंगल-पहाड़ में उत्खनन बंद करो, मशीनों से काम करना बंद करो जैसे नारे भी लिखे गए हैं। कहा गया है कि इस इलाके में पार्टी (भाकपा माओवादी संगठन) से संपर्क किए बगैर कोई काम नहीं किया जा सकता है।

दूसरी ओर आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने लेवी की खातिर घटना को अंजाम दिया है हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात दो बाईकों पर सवार होकर आए तकरीबन आधा दर्जन नक्सलियों ने सेरेनदागी स्थित माइन्स के साइट पर पहले बमबारी की। इससे वहां काम कर रहे मजूदरों में भगदड़ मच गई। इसके बाद उन्होंने प्रोजेक्ट स्थल पर मौजूद में एक-एक कर आग लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *