---Advertisement---

NDA Manifesto for Bihar: 1 करोड़ सरकारी नौकरी-रोजगार, MSP की गारंटी और… NDA के घोषणा पत्र में जानिए क्या-क्या?

On: October 31, 2025 10:52 AM
---Advertisement---

NDA Manifesto for Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता बरकरार रखने की कवायद में जुटे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। गठबंधन ने इस चुनावी दस्तावेज़ में युवा और महिलाओं को केंद्र में रखते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं।

एनडीए ने वादा किया है कि बिहार के हर युवा को रोजगार और नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही महिला उद्यमियों को व्यवसाय शुरू करने के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

संकल्प पत्र जारी करने के कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा सहित गठबंधन के अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहे। इससे पहले पटना में हुई मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक में सभी दलों के सुझावों के आधार पर संकल्प पत्र तैयार किया गया था।

एनडीए के 25 बड़े वादों की झलक

1. हर युवा को नौकरी और रोजगार: सरकार बनने पर 1 करोड़ से अधिक सरकारी एवं निजी नौकरियां। हर ज़िले में मेगा स्किल सेंटर और बिहार को ग्लोबल स्किलिंग हब बनाने का लक्ष्य।

2. महिला सशक्तिकरण: ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत ₹2 लाख तक सहायता। 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य तथा “मिशन करोड़पति” से महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन।

3. अतिपिछड़ा वर्ग को आर्थिक सहयोग: विभिन्न अतिपिछड़ा जातियों को ₹10 लाख की सहायता और सशक्तिकरण हेतु उच्चस्तरीय समिति का गठन।

4. किसानों को सम्मान और MSP की गारंटी: ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ के तहत ₹9,000 वार्षिक सहायता। ₹1 लाख करोड़ का कृषि इंफ्रा निवेश और सभी प्रमुख फसलों पर MSP की सुनिश्चित खरीद।

5. मत्स्य एवं दुग्ध विकास: ‘जुब्बा सहनी मत्स्य पालक सहायता योजना’ में हर मत्स्य पालक को ₹9,000 तथा मत्स्य-दुग्ध उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य।

6. एक्सप्रेसवे और रेल आधुनिकीकरण: 7 एक्सप्रेसवे, 3,600 किमी रेल नेटवर्क अपग्रेड और ‘नमो रैपिड रेल’ विस्तार।

7. आधुनिक शहरी विकास: ‘न्यू पटना’ ग्रीनफील्ड सिटी, प्रमुख नगरों में सैटेलाइट टाउनशिप और सीतापुरम को अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित करना।

8. अंतरराष्ट्रीय हवाई संपर्क: पटना के पास नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, दरभंगा-पूर्णिया-भागलपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और 10 नए शहरों में घरेलू उड़ानें तथा 4 शहरों में मेट्रो।

9. औद्योगिक क्रांति: ‘विकसित बिहार औद्योगिक मिशन’ के तहत ₹1 लाख करोड़ निवेश और लाखों रोजगार।

10. हर ज़िले में उद्योग: प्रत्येक जिले में आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और 10 नए औद्योगिक पार्क।

11. न्यू-एज इकोनॉमी: बिहार को ग्लोबल बैक-एंड और वर्कप्लेस हब बनाकर ₹50 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य।

12. गरीबों के लिए ‘पंचामृत’ गारंटी: मुफ्त राशन, 125 यूनिट फ्री बिजली, ₹5 लाख मुफ्त इलाज, 50 लाख मकान और सामाजिक सुरक्षा पेंशन।

13. केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा: गुणवत्तापूर्ण मुफ्त शिक्षा, पौष्टिक नाश्ता सहित मिड-डे मील और आधुनिक स्किल लैब्स।

14. मेड-इन-बिहार मिशन: 5 मेगा फूड पार्क, कृषि निर्यात दोगुना और 2030 तक दलहन में आत्मनिर्भरता।

15. टेक्सटाइल हब: मिथिला टेक्सटाइल पार्क और अंग सिल्क पार्क से बिहार को दक्षिण एशिया का टेक्सटाइल हब बनाना।

16. टेक और डिफेंस हब: डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर पार्क, ग्लोबल टेक सिटी और फिनटेक हब।

17. MSME व कुटीर उद्योग: 100 MSME पार्क और 50,000 से अधिक कुटीर उद्यमों को बढ़ावा, ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर।

18. वर्ल्ड-क्लास शिक्षा ढांचा: एजुकेशन सिटी, ₹5,000 करोड़ से स्कूलों का कायाकल्प और बिहार को AI हब बनाना।

19. उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं: हर ज़िले में मेडिकल कॉलेज, मेडिसिटी और ऑटिज़्म-बाल चिकित्सा अस्पताल।

20. खेल विकास: हर प्रमंडल में स्पोर्ट्स सिटी और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस।

21. SC सशक्तिकरण: SC छात्रों को ₹2,000 मासिक वजीफा, हर अनुमंडल में आवासीय विद्यालय और वेंचर फंड।

22. गिग वर्कर्स व ऑटो चालकों के लिए सहायता: वित्तीय सहायता, ₹4 लाख बीमा और बिना गारंटी वाहन ऋण।

23. धार्मिक-पर्यटन विकास: रामायण, बौद्ध, जैन, गंगा सर्किट का विस्तार और 1 लाख ग्रीन होमस्टे के लिए बिना गारंटी ऋण।

24. कला-संस्कृति और सिनेमा: फिल्म सिटी, शारदा सिन्हा यूनिवर्सिटी और बिहार स्कूल ऑफ ड्रामा।

25. ‘फ्लड टू फॉर्च्यून मॉडल’ के तहत नदी जोड़ परियोजना, तटबंध-नहर निर्माण और मत्स्य-उत्पादन बढ़ावा।

सीटों का बंटवारा और चुनाव कार्यक्रम

बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। 6 और 11 नवंबर को वोटिंग जबकि 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी। सीटों के बंटवारे में बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 29 सीटें मिली हैं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल को 6-6 सीटें दी गई हैं।

एनडीए का दावा है कि यह संकल्प पत्र विकास, रोजगार और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत रोडमैप प्रस्तुत करता है। अब देखना होगा कि जनता इन वादों पर कितना भरोसा जताती है और गठबंधन एक बार फिर बिहार की सत्ता में वापसी कर पाता है या नहीं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now