---Advertisement---

किशोरों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता से काम करने की आवश्यकता – प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी

On: August 16, 2024 11:02 AM
---Advertisement---

खबर :-विजय मिश्रा

गुमला/पालकोट :-पालकोट के उत्तरी पंचायत भवन में स्वास्थ्य विभाग एवं सेन्टर फॉर कैटालाइजिंग चेंज संस्था के सयुंक्त तत्वाधान में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ए. एन.एम. एवम सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोरावस्था का महत्व, किशोरों द्वारा स्वास्थ्य सेवा लेने में वर्तमान चुनौती, समाधान एवं सेवा प्रदाता की भूमिका विशेषकर व्यवहार एवं संचार और परामर्श कौशल के विषय पर जानकारी दिया गया।

इस कार्यशाला का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महोदया के द्वारा किया गया | प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी सेवा प्रदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक पूर्वाग्रह एवम कई बार स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में प्रभावी संचार एवं समुचित परामर्श कौशल के अभाव के कारण किशोर लड़के सम्मानपूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्राप्त नहीं कर पाते हैं।

सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज संस्था के वरीय कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित ए. एन.एम. एवं सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को किशोरावस्था में परिवर्तन , वर्तमान में किशोरों से जुडी समस्याऐं, सेवा लेने में चुनौतियाँ, एक सेवा प्रदाता के रूप मे कैसे हम किशोरों से जुडी हुई समस्या की पहचान कर उसका समाधान करें इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी एवं अंत में केस स्टडी के माध्यम से चर्चा परिचर्चा की गई।

इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, युवा मैत्री केंद्र के परामर्शदाता, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के बी.टी.टी, के समन्वयक और ए. एन.एम. एवम सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now