हांगझाऊ: भारत के सुपरस्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपना कमाल का प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रखा ꫰ उन्होंने चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स (Asian Games-2023) में पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में गोल्ड मेडल जीता. इस स्पर्धा का सिल्वर मेडल किशोर कुमार जेना (Kishore Kumar Jena) को मिला ꫰
एशियन गेम्स में पहली बार
एशियन गेम्स इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जैवलिन थ्रो के गोल्ड और सिल्वर मेडल भारत ने जीते ꫰ नीरज चोपड़ा मौजूदा वर्ल्ड और ओलंपिक चैंपियन हैं ꫰ वह लगातार दूसरी बार एशियाई खेलों के चैंपियन बने ꫰ नीरज हांगझोऊ में अपने महाद्वीपीय खिताब को डिफेंड करने के लिए उतरे और कमाल कर दिखाया ꫰
चौथे प्रयास में मिली कामयाबी
हरियाणा के पानीपत से ताल्लुक रखने वाले नीरज चोपड़ा ने अपने चौथे प्रयास में 88.88 मीटर दूर भाला फेंका जो सीजन का बेस्ट है ꫰ इस स्पर्धा का सिल्वर मेडल अशोक कुमार जेना को मिला ꫰ अशोक ने 87.54 मीटर का थ्रो किया ꫰ अशोक ने भी अपने चौथे प्रयास में ये थ्रो किया ꫰ अशोक कुमार का ये निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ꫰
इसी साल बने वर्ल्ड चैंपियन
एशियन गेम्स 2023 नीरज चोपड़ा की साल की आखिरी प्रतियोगिता रही ꫰ नीरज ने इस साल की शुरुआत में बुडापेस्ट में अपना पहला विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन पिछले महीने वह अपना डायमंड लीग खिताब डिफेंड नहीं कर पाए थे ꫰
हरमिलन ने जीता दूसरा मेडल