---Advertisement---

नेफ्रोप्लस ने रांची में नए डायलिसिस केंद्र के साथ राज्य में की विस्तार

On: September 30, 2025 9:16 PM
---Advertisement---

24×7 डायलिसिस सेवाएं, हाई-टेक उपचार और भरोसेमंद किडनी केयर अब रांची में

रांची: एशिया की सबसे बड़ी डायलिसिस सेवा प्रदाता कंपनी नेफ्रोप्लस ने रांची में अपने नए डायलिसिस केंद्र का शुभारंभ किया। यह केंद्र आईकेडीएस अस्पताल, जयप्रकाश नगर में 1,500 वर्ग फुट क्षेत्र में स्थापित किया गया है और 24×7 डायलिसिस सेवाएं प्रदान करेगा।

केंद्र में मरीजों को एचडीएफ (हेमोडायफिल्ट्रेशन), एसएलईडी (सस्टेन्ड लो-एफिशिएंसी डायलिसिस), हेपेटाइटिस बी और सी डायलिसिस, बॉडी कंपोजिशन मॉनिटरिंग (बीसीएम) और ओपीडी परामर्श जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज के समूह सीईओ रोहित सिंह ने कहा, ‘हम झारखंड में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते हुए खुश हैं। नेफ्रोप्लस अब राज्य में 7 केंद्र चला रहा है। यह नया केंद्र पूरे क्षेत्र के रोगियों को लाभान्वित करेगा। हमारी सेवाओं, बुनियादी ढांचे और देखभाल के साथ, हम डायलिसिस परिणामों में सुधार और गुणवत्तापूर्ण किडनी देखभाल को अधिक सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

नेफ्रोप्लस इन-हॉस्पिटल पार्टनरशिप, स्टैंडअलोन क्लीनिक और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के माध्यम से 269 शहरों में सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें टियर 2 और टियर 3 शहर भी शामिल हैं। रांची में यह नया केंद्र स्थानीय निवासियों को सुरक्षित, आरामदायक और विश्व-स्तरीय डायलिसिस देखभाल उपलब्ध कराकर राज्य में कंपनी के मिशन को और मजबूत करेगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now