---Advertisement---

रांची: एसबीयू में दीक्षारंभ कार्यक्रम के साथ नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

On: August 9, 2025 8:16 PM
---Advertisement---

रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत ‘दीक्षारंभ 2025’ के साथ की गई। इस अवसर पर विवि में नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कुलसचिव प्रो एस बी डांडिन ने उन्हें जिज्ञासा और ग्रुप डिस्कशन की उपयोगिता बताते हुए ज्ञानार्जन पर जोर दिया। विवि के माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन, कठिन परिश्रम और ईमानदारी की महत्ता बतायी। उन्होंने विद्यार्थियों से तकनीक और ज्ञान के समन्वय से पढ़ाई करने की अपील की। माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण पर जोर देते हुए उनको वित्तीय अनुशासन का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने सरला बिरला विश्वविद्यालय के साथ दुनिया के शीर्षस्थ विश्वविद्यालयों के बीच हुए एमओयू का भी जिक्र किया।

इस अवसर पर डॉ आर एम झा, सुभोजित मंत्री, अजय कुमार, कोमल गुप्ता ने अपने-अपने विभागों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डीन हरिबाबू शुक्ला ने विवि के प्लेसमेंट पर प्रकाश डाला। कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन श्री राहुल वत्स ने विवि के परीक्षा पैटर्न और श्री सी.एस. महथा ने विवि के विभिन्न क्लब की जानकारी दी। श्री करन प्रताप ने डीएसडब्ल्यू और डॉ. पी. के. होता ने विवि के पुस्तकालय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर एसबीयू के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

एसबीयू के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान और माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने विवि में दाखिल लेनेवाले नए विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now