सिल्ली:- सिल्ली के नए बीडीओ रेणु बाला ने स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो से सिल्ली स्टेडियम परिसर में शिष्टाचार मुलाकात की। नए बीडीओ ने सिल्ली प्रखंड कार्यालय में योगदान किए जाने के बाद यह पहली मुलाकात है। उनके साथ सिल्ली के पुराने बीडीओ पावन आशीष लकड़ा एवं सोनाहातु के पुराने बीडीओ सुचित्रा मिंज भी थे। विधायक एवं जिप उपाध्यक्ष ने पुराने बीडीओ को शॉल व उपहार देकर सम्मानित किया।वहीं नये बीडीओ को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। विधायक ने नए प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड के सर्वांगीण विकास के मामले पर विचार विमर्श किया एवं कई भावी योजनाओं की जानकारी दी। विधायक ने कहा कि प्रखंड के सर्वांगीण विकास के लिए हम सब को टीम भावना के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। इस मौके पर गूंज अध्यक्ष सुनील सिंह सिल्ली के प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, उप प्रमुख आरती देवी, सुशील महतो, संजय सिद्धार्थ, लक्ष्मण महतो समेत अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
नए बीडीओ ने विधायक से की मुलाकात












