---Advertisement---

गया-मुंबई के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू, केंदीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दिखाई हरी झंडी, जानें टाइम टेबल और स्टाॅपेज

On: October 13, 2024 4:58 PM
---Advertisement---

कोडरमा: रेल मंत्रालय ने झारखंड होते हुए गया से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक एक नई ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है। गया और मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) के बीच नई ट्रेन सेवा की शुरुआत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने 13 अक्तूबर को कोडरमा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया। नई ट्रेन गया से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 22358 गया-लोकमान्य तिलक (टर्मिनस) एक्सप्रेस शाम 7 बजे (हर बुधवार) गया से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार सुबह 5:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शुक्रवार दोपहर 1:15 बजे खुलेगी और शनिवार रात 10:50 बजे गया पहुंचेगी।

यह ट्रेन रांची के टाटीसिल्वे, झारसुगुड़ा और नागपुर होते हुए मुंबई पहुंचेगी। ट्रेन हर बुधवार को गया से रवाना होगी और शुक्रवार को मुंबई से लौटेगी। 22 कोचों वाली इस एलएचबी ट्रेन के झारखंड में 6 स्टॉपेज होंगे। यह ट्रेन कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, रांची और हटिया स्टेशनों पर रुकेगी। इसके बाद राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, नागपुर, और कई अन्य स्टेशनों पर भी इसका ठहराव होगा। इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और साधारण श्रेणी के कोच उपलब्ध हैं। इससे विभिन्न वर्गों के यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा सुनिश्चित की गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

सिद्धि पाने के चक्कर में कब्र खोदकर काट लिया गुरू का सिर, इलाके में मची दहशत

पटना हाईकोर्ट का आदेश, पीएम मोदी की मां पर बना AI वीडियो सोशल मीडिया से हटाए कांग्रेस

पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव: राजद नेता और जमीन कारोबारी राजकुमार राय की दिनदहाड़े हत्या, अपराधियों ने दौड़ाते हुए मारी 6 गोलियां

युवक के कंधे पर सवार होकर बाढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे कांग्रेस सांसद, वीडियो वायरल

VIDEO: जमुई में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हथियार छीनने का भी प्रयास; कई पुलिसकर्मी घायल

चेन छिनतई का विरोध करने पर एयरफोर्स जवान को मारी गोली, पत्नी ने अपराधी को दबोचा