शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ पर वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों ने घोष दल के साथ नगर भ्रमण किया, जिसमें “विक्रम संवत 2082 मंगलमय हो!”, “राजा विक्रमादित्य अमर रहें!”, “वंदे मातरम्” जैसे जोशीले जयघोषों से संपूर्ण नगर गूंज उठा।
नगर भ्रमण के दौरान राकेश कुमार अग्रवाल (वैष्णवी प्लाई) द्वारा बच्चों को फ्रूटी वितरित की गई, जयप्रकाश रमन ने पुष्प वर्षा की, वहीं अलका मैरिज गार्डन में रंजन कुमार छोटू और उनकी टीम ने बच्चों के लिए बिस्किट, चॉकलेट और पानी की व्यवस्था की। यह पद संचलन विद्यालय से शुरू होकर बस स्टैंड, भवनाथपुर मोड़ होते हुए पुनः विद्यालय में संपन्न हुआ।

नगर भ्रमण के उपरांत विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष जोखु प्रसाद, सहसचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, अभिभावक वीरेंद्र पांडे व ध्रुव कुमार और प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने संयुक्त रूप से माँ शारदे, भारत माता, ओम, डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और अहिल्याबाई होल्कर के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया।

परीक्षाफल का वितरण परीक्षा प्रमुख नीरज कुमार सिंह द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
विशेष पुरस्कारों की घोषणा
इस वर्ष भैया अर्णव राज पांडे को “आइडियल स्टूडेंट ऑफ द ईयर”, जबकि भैया अभिनव राज को “बेस्ट डिसिप्लिन स्टूडेंट” का पुरस्कार प्रदान किया गया।
भैया दीपक कुमार विश्वकर्मा (9A), अमिलेश कुमार लाल (9A), बहन सोनाली कुमारी (कक्षा 4) और बहन सेजल कुमारी (7B) को बेस्ट अटेंडेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा कक्षा 8 के भैया अंकित कुमार ठाकुर को सरस्वती पूजा के दौरान सरस्वती जी की मूर्ति निर्माण हेतु विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया।
