---Advertisement---

कुलगाम में आठवें दिन भी मुठभेड़ जारी, 8 आतंकियों के छिपे होने की खबर

On: August 8, 2025 3:09 PM
---Advertisement---

कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अक्खाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ आठवें दिन भी जारी है, जो इस साल का सबसे लंबा आतंकरोधी अभियान बन गया है। घने जंगल, ऊंचे पहाड़ और कठिन भूभाग के कारण अभियान चुनौतीपूर्ण है। अधिकारियों के अनुसार, कम से कम आठ आतंकी तीन अलग-अलग ठिकानों पर छिपे हैं। अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं और सात सुरक्षाकर्मी घायल हो चुके हैं। गोलीबारी रुक-रुककर जारी है और घायलों का अस्पताल में इलाज हो रहा है।

सुरक्षाबल ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से इलाके को घेरकर कदम-दर-कदम आगे बढ़ रहे हैं ताकि आतंकियों के भागने की कोई गुंजाइश न रहे। बुधवार को दिन में शांति रही, लेकिन शाम को आतंकियों ने फायरिंग शुरू की, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। दुर्गम भूभाग और मौसम की चुनौतियों के कारण यह मुठभेड़ न केवल इस साल की सबसे लंबी, बल्कि हाल के वर्षों में सबसे कठिन अभियानों में से एक मानी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now