कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अक्खाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ आठवें दिन भी जारी है, जो इस साल का सबसे लंबा आतंकरोधी अभियान बन गया है। घने जंगल, ऊंचे पहाड़ और कठिन भूभाग के कारण अभियान चुनौतीपूर्ण है। अधिकारियों के अनुसार, कम से कम आठ आतंकी तीन अलग-अलग ठिकानों पर छिपे हैं। अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं और सात सुरक्षाकर्मी घायल हो चुके हैं। गोलीबारी रुक-रुककर जारी है और घायलों का अस्पताल में इलाज हो रहा है।
सुरक्षाबल ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से इलाके को घेरकर कदम-दर-कदम आगे बढ़ रहे हैं ताकि आतंकियों के भागने की कोई गुंजाइश न रहे। बुधवार को दिन में शांति रही, लेकिन शाम को आतंकियों ने फायरिंग शुरू की, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। दुर्गम भूभाग और मौसम की चुनौतियों के कारण यह मुठभेड़ न केवल इस साल की सबसे लंबी, बल्कि हाल के वर्षों में सबसे कठिन अभियानों में से एक मानी जा रही है।