---Advertisement---

सेना के जवान को बांधकर पीटा, टोल प्लाजा का लाइसेंस रद्द, NHAI ने ठोका 20 लाख का जुर्माना; मुख्य आरोपी समेत 7 लोग सलाखों के पीछे

On: August 19, 2025 8:19 AM
---Advertisement---

मेरठ: उत्तरप्रदेश के मेरठ ज़िले में भूनी टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान कपिल सिंह के साथ हुई मारपीट के मामले ने बड़ा तूल पकड़ लिया है। इस घटना पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सख़्त रुख अपनाते हुए टोल संचालक पर भारी जुर्माना लगाया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।


NHAI की कार्रवाई

NHAI ने भूनी टोल प्लाजा की टोल संग्रह एजेंसी मेसर्स धरम सिंह पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही एजेंसी का मौजूदा लाइसेंस समाप्त करने और भविष्य में किसी भी टोल प्लाजा की निविदा प्रक्रिया (बिडिंग) से उसे प्रतिबंधित करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। एक आधिकारिक बयान में प्राधिकरण ने कहा, “NHAI टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करता है और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

सेना की प्रतिक्रिया

भारतीय सेना ने भी इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सेना के मध्य कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “भारतीय सेना सैनिक के खिलाफ इस तरह की घटना की कड़ी निंदा करती है। दोषियों को सजा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से संपर्क किया गया है। हत्या के प्रयास, गैरकानूनी रूप से एकत्र होने और डकैती के आरोप में बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए NHAI के समक्ष भी विरोध दर्ज कराया गया है।” सेना ने साफ़ कहा कि वह अपने जवान के साथ न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पीड़ित परिवार का बयान

जवान कपिल सिंह के पिता कृष्ण पाल सिंह ने घटना का वर्णन करते हुए कहा: “कपिल की छुट्टियां पूरी हो चुकी थीं और हम उसे दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे। जब हम भूनी टोल प्लाजा पहुंचे तो उसने टोल कर्मियों से कहा कि उसे फ्लाइट पकड़नी है, इसलिए निकलने दिया जाए। लेकिन टोल कर्मियों ने उसका सेना का कार्ड फेंक दिया, उसे खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”ज्ञकपिल के भाई ने भी बताया कि करीब 10-12 टोल कर्मचारियों ने मिलकर जवान को डंडों से पीटा, उसका आईडी कार्ड छीन लिया और हाथ खंभे से बांध दिए।

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कदम उठाए। एसपी ग्रामीण मेरठ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की और अब तक मुख्य आरोपी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, एसएसपी विपिन टांडा ने कहा कि शिकायत और वीडियो साक्ष्यों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है।

मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान के साथ हुई यह मारपीट केवल स्थानीय स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी आक्रोश का कारण बनी है। NHAI और सेना दोनों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है। वहीं पुलिस ने 6 गिरफ्तारियां कर दी हैं और बाकी आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला: टेकऑफ के बाद नहीं उड़ी फ्लाइट; पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक; डिंपल यादव सहित 151 यात्री थे सवार

कानपुर: 13 और 8 साल के लड़कों ने किया 6 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, चॉकलेट का लालच देकर ले गए थे साथ

शोहदे ने पेट्रोल डालकर महिला को जिंदा जलाया, खुद स्कूटी चलाकर पहुंची डॉक्टर के पास; इलाज के दौरान मौत

महिला ने नवजात को फ्रीजर में डाला, बाल-बाल बची जान; जांच में सामने आई हैरान करने वाली वजह

चारपाई पर सो रहे ढाई महीने के बच्चे को उठा ले गया बंदर; पानी से भरे ड्रम में फेंका; मौत

लखनऊ में धर्मांतरण कांड: पत्नी और बेटे को मुस्लिम बनाया, पति ने पुलिस पर लगाया संगीन आरोप