ख़बर को शेयर करें।

पटना: विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। शनिवार की सुबह नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए पत्रकारों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन राशि को ढाई गुना करने का ऐलान कर दिया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पत्रकारों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए “बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना” के तहत दी जाने वाली पेंशन राशि में भारी बढ़ोतरी की है। अब राज्य के सेवानिवृत पत्रकारों को पहले मिलने वाली 6,000 रूपए मासिक की जगह 15,000 रूपए प्रतिमाह की सम्मान पेंशन मिलेगी। यह ऐलान आगामी चुनावों से पहले नीतीश कुमार की एक और बड़ी और पहल के रूप में देखा जा रहा है। नीतीश कुमार ने लिखा है- इसके साथ ही एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। यदि किसी पत्रकार की मृत्यु हो जाती है और वह सम्मान पेंशन प्राप्त कर रहा था, तो अब उसके आश्रित पति या पत्नी को भी 3,000 की जगह 10,000 रूपए प्रतिमाह की पेंशन दी जाएगी। नीतीश कुमार ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक एवं राजनीतिक विकास में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारी सरकार की यह सोच रही है कि पत्रकारों को पूरी स्वतंत्रता और सुरक्षा मिले ताकि वे निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।