शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन के प्रथम दिन शुक्रवार को किसी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। वहीं प्रथम दिन विधानसभा चुनाव में विधायक पद के लिए भाग्य आजमाने वाले तीन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा है। इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्घा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रारंभ है। पर नामांकन के प्रथम दिन किसी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। नाम निर्देशन पत्र तीन अभ्यर्थियों ने खरीदा है।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/10/image_870x_671267440e8301522539003672225165.jpg)