उत्तरप्रदेश: लव जिहाद, थूक जिहाद के बाद एक और नया नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। यूपी के बागपत में जैविक जिहाद का मामला सामने आया है। यहां डिप्टी सीएमओ/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी यशवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हीं के विभाग में कार्यरत दो संविदाकर्मी व लैब टेक्नीशियन ने मिलकर उनके परिवार को टीबी बीमारी के बलगम बैक्टीरिया और अन्य घातक रसायन खाने/पेय पदार्थ में देकर जान से मारने की साजिश रची है। डिप्टी सीएमओ यशवीर सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी भी हैं। उन्हीं के नेतृत्व में दो टीबी और एचआईवी जांच के लिए संविदाकर्मी/ लैब टेक्नीशियन मुशीर अहमद और जब्बार खान भी काम करते हैं। आरोपी संविदाकर्मियों की एक ऑडियो क्लिप सामने आने पर साजिश का खुलासा हुआ है। साजिश का खुलासा होने के बाद डिप्टी सीएमओ बागपत ने पुलिस से मामले की लिखित शिकायत करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
