रांची: आज JMM के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के नेतृत्व में JMM की तीन सदस्यीय टीम निर्वाचन आयोग पहुंची. इस दौरान JMM की ओर से चुनाव आयोग से JMM सम्मान योजना चलाने की मंजूरी मांगी गई है. इसके तहत महिलाओं को हर साल 30 हजार रुपये दिए जाएंगे. यह एक नई योजना है जिसे JMM शुरू करना चाहता है.
आपको बता दें कि झारखंड में योजनाओं को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने नजर आ रहे हैं. एक तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड मुख्यमंत्री सम्मान योजना चला रहा है, वहीं विपक्ष यानी बीजेपी ने भी अपने घोषणा पत्र में ऐलान किया है कि उनकी सरकार बनी तो हर महिला को 2100 रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही अब JMM सम्मान योजना की बात सामने आई है। जिसके तहत महिलाओं को हर साल 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। JMM कह रही है कि हर महीने की पहली तारीख को 2500 रुपये दिए जाएंगे।