---Advertisement---

अब कोई और नहीं बन सकेगा कैप्टन कूल, महेंद्र सिंह धोनी ने उठाया ये बड़ा कदम

On: June 30, 2025 2:02 PM
---Advertisement---

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब ‘कैप्टन कूल’ को सिर्फ एक निकनेम नहीं बल्कि कानूनी पहचान बनाने की तैयारी में हैं। दरअसल धोनी ने ‘कैप्टन कूल’ को अपने नाम से ट्रेडमार्क कराने की अर्जी दी है। जो अब स्वीकृत और विज्ञापित कर दी गई है। यह ट्रेडमार्क धोनी ने खेल प्रशिक्षण, प्रशिक्षण सुविधाओं और स्पोर्ट्स कोचिंग सेवाओं के लिए क्लास 41 के तहत रजिस्टर करवाया है। यह ट्रेडमार्क न सिर्फ उनके नाम को कानूनी सुरक्षा देता है, बल्कि यह उनके ब्रांड वैल्यू और पहचान को भी और मजबूत करता है।

एमएस धोनी के इस आवेदन पर ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 11(1) के तहत आपत्ति जताई गई थी। इसका कारण था कि इस नाम से पहले ही एक ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड था और नया ट्रेडमार्क लोगों में भ्रम पैदा कर सकता है। लेकिन धोनी की तरफ से यह दलील दी गई कि “कैप्टन कूल” नाम धोनी से पिछले कई सालों से जुड़ा हुआ है और इसे जनता, मीडिया और प्रशंसकों ने बड़े पैमाने पर अपनाया है‌। ट्रेडमार्क रजिस्ट्री ने यह दलील स्वीकार की और माना कि “कैप्टन कूल” सिर्फ एक आम शब्द नहीं है बल्कि यह धोनी की पर्सनैलिटी, ब्रांड और छवि का हिस्सा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now