---Advertisement---

घर में घुसकर NRI को परिवार के सामने मारी गोलियां, देखें वीडियो

On: August 24, 2024 9:37 AM
---Advertisement---

पंजाब: अमृतसर से घर में घुसकर एक एनआरआई (NRI) को गोलियां मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना आज सुबह की बताई जा रही है, अमृतसर के दबुर्जी में 2 युवक एक एनआरआई के घर में घुसे और उनके परिवार के सामने ही गोलियां मार दी। गंभीर रूप से घायल एनआरआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

जानकारी के अनुसार एनआरआई सुखचैन सिंह के घर में सुबह करीब 7 बजे अज्ञात हमलावर घुस गए। हमलावरों ने पहले तो परिवार के लोगों के साथ किसी बात को लेकर बहस की, फिर सुखचैन सिंह को गोली मार दी। घर में महिला और बच्चे आरोपियों के हाथ जोड़कर रोकने की कोशिश करते रहे। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now