अमेरिका:- अमेरिका से यह हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक नर्स ने हाॅस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों को बेरहमी से मार डाला और जब पकड़ी गई तो डेढ़ दर्जन से ज्यादा हत्याओं का खुलासा हुआ। यह महिला नर्स अमेरिका में इन दिनों चर्चा का विषय है।
दो मौतों के बाद पकड़ी गई नर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी स्टेट पेंसिलवेनिया की नर्स हीदर प्रेसडी पर पहले इंसुलिन की ज्यादा डोज के कारण दो मरीजों की मौत का आरोप लगाया गया था। इसी जांच के दौरान नर्स ने इन दो हत्याओं के अलावा 17 और लोगों की हत्या करने की बात कबूल की है। यानी हीदर ने इंसुलिन का ज्यादा डोज लगाकर 19 लोगों को मार डाला है। अब उसे आगे की कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। यह महिला नर्स 41 वर्ष की है और 2020 के बाद से इसने शुगर के मरीजों को बिना किसी प्रिकॉशन के इंसुलिन देकर मारना शुरू कर दिया था। सभी पीड़ितों की उम्र 43 से 104 साल के बीच है।