गढ़वा :- प्रखंड बड़गड़ के पंचायत बरगढ़, परस्वार, टेहरी और मदगड़ी में “मेरी माटी मेरा देश” के तहत आजादी के अमृत महोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। गढ़वा जिला से डीआरडीए निदेशक दिनेश सुरीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती, बड़ा बाबू उपेंद्र कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हाशिम अंसारी एवं प्रखंड के सभी कर्मी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज अमृत सरोवर के तहत शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास के दौरान शपथ ली गई की ” हम विकसित देश बनाएंगे, गुलामी की मानसिकता को जड़ से निकालेंगे, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, नागरिक के कर्तव्य निभाएंगे, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे, भारत को 2047 में विकसित देश बनाने का सपना साकार करेंगे।”
सभी नागरिकों ने शपथ ली एवं पौधा रोपण भी किया तथा अमृत कलश में पंचायत के विभिन्न गांव से मिट्टी लाकर प्रखंड कार्यालय को सपूत किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया बिनको टोप्पो, रोजगार सेवक सुनीला एक्का, प्रभा देवी, पंचायत सचिव एरियल कच्छप्, विश्वनाथ राम, सचित् उरांव, जे एस एल पी एस से रितिका कुमारी, उपेंद्र कुमार रवि आदि मौजूद थे।