गढ़वा (बरडीहा) : ओबीसी एकता अधिकार मंच अतिपिछड़े समाज के आरक्षण में की गई सेंधमारी को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन और न्याय रथयात्रा निकाल कर लोगों से जनसंवाद कर इसे व्यापक अभियान में तब्दील करने का प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में मंझिआंव-बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बरडीहा प्रखंड के ओबरा पंचायत के लोका गांव में रथयात्रा निकाली गयी. इस दौरान एक जनसभा आयोजित की गई। जनसभा में मंच के केंद्रीय सदस्य आनंद विश्वकर्मा और अमर प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि ओबीसी समाज के लोगों से जनसंवाद के जरिए अपने हक एवं अधिकारों के लिए एकजुट होने का आह्वान किया जा रहा है. नेताद्वय ने कहा कि अतिपिछड़ों के साथ सदियों से केंद्र और राज्य सरकारों ने हमें अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित करने का कुत्सित किया गया है. इसलिए सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
