कांग्रेस पार्टी के के० राजू से मिले ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष, सौंपा 8 सूत्री मांग पत्र, कहा ओबीसी से हो न्याय, मिले अधिकार
• राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष, सदस्यों की हो शीघ्र नियुक्ति – राजेश गुप्ता।
इस आशय का मांग पत्र सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने 8 बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है; जिनमे जातीय सर्वेक्षण करने, तत्काल ओबीसी समुदाय का आरक्षण बढ़ाने, सात जिले में ओबीसी आरक्षण लागू करने, जेपीएससी द्वारा ओबीसी समुदाय के साथ भेदभाव बंद करने, सरकार के बोर्ड, निगमो में जनसंख्या के अनुपात में ओबीसी समुदाय के नेताओं को 50% प्रतिनिधित्व देने, किन्नर समुदाय को ओबीसी आरक्षण से बाहर कर उन्हें स्वतंत्र रूप से आरक्षण देने, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सदस्यों की नियुक्ति अविलंब करने और ट्रिपल टेस्ट कर नगर निकाय चुनाव में ओबीसी के आरक्षण को सुनिश्चित करने की मांग की है।
- Advertisement -