राजस्थान: शिक्षा के मंदिर में शिक्षक और शिक्षिका की आपत्तिजनक हरकत सीसीटीवी में कैद, वायरल देखें

ख़बर को शेयर करें।

राजस्थान: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में शिक्षक और शिक्षिका के बीच इस कदर आपत्तिजनक हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि प्रशासन ने शिक्षक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच भी बिठा दी गई है तीन सदस्यीय कमेटी मामले की जांच कर रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो

https://x.com/SinghKinngSP/status/1880880421120151843?t=uSjMHWcqJCYfM_kJZP7SKw&s=08

https://x.com/jaipur16010/status/1881023734628446386?t=LzlO0vpSF-OjFmlkdducRA&s=08

घटना का खुलासा ऐसे हुआ!

घटना शनिवार को चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाना क्षेत्र के एक गांव के सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। यहां एक शिक्षक और शिक्षिका आपत्तिजनक स्थिति में सीसीटीवी कैमरे में पकड़े गए। वीडियो के वायरल होते ही यह मामला सुर्खियों में आ गया और स्थानीय लोग विरोध जताने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक और शिक्षिका के बीच कई महीनों से अवैध संबंध थे और इस बात को लेकर पूरे गांव में चर्चाएं चल रही थीं। कई बार स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी के अधिकारियों ने इस पर आपत्ति जताई थी, लेकिन शिक्षक ने धमकी दी थी, जिससे कोई भी ग्रामीण शिकायत नहीं कर पाया।

प्रिंसिपल ने मैडम को कमरे में बुलाकर (मुखमैथुन) करवाया! घटना चितौड़गढ़ के सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है! अब स्कूलों में (मुखमैथुन) और S*X हो रहे है पढ़ाई गायब हो रहा है!#VideoViral#Chittorgarh#Rajasthanpic.twitter.com/C2yT36ZCg

इसके साथ ही मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम भी गठित कर दी गई है।

सीसीटीवी कैमरे से खुलासा वीडियो सामने आने के बाद यह साबित हो गया कि शिक्षक और शिक्षिका दोनों ही अश्लील हरकतों में लिप्त थे। ग्रामीणों ने पहले तो इस मुद्दे को हल्के में लिया, लेकिन बाद में स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इन्हीं कैमरों में दोनों की गंदी हरकतें कैद हो गईं, जिसे अब सबके सामने लाया गया।

ग्रामीणों की शिकायत और प्रशासन की प्रतिक्रिया आई सामने वीडियो सामने आने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गंगरार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने मांग की कि शिक्षक और शिक्षिका को तुरंत हटाया जाए और मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए। उनका आरोप है कि शिक्षक स्कूल में आने वाली बालिकाओं को डराता था और उनसे साफ-सफाई का काम करवाता था, जबकि इसके लिए अलग से फंड दिया जाता था। इसके अलावा, वह ग्रामीणों को सरकारी काम में दखल देने पर पुलिस से शिकायत करने की धमकी भी देता था। इन तमाम आरोपों के आधार पर ग्रामीणों ने अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की।

शिक्षकों को किया गया निलंबित गया जिला शिक्षा अधिकारी, राजेंद्र कुमार शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही, तीन सदस्यीय एक जांच कमेटी गठित की गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी। इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों के विरोध का असर ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक की इन हरकतों की वजह से कई छात्राएं स्कूल छोड़कर दूसरे स्कूलों में पढ़ाई करने के लिए मजबूर हो गई थीं। ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी अपील की कि इस तरह की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।

Video thumbnail
अनुमंडल क्षेत्र के सोनाहातु में अवैध अफीम फसल लगाने के आरोप में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल।
06:27
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस बनेगी जनता की दोस्त, अपराध नियंत्रण और शिकायत समाधान पर एसपी ने दिए अहम निर्देश
05:23
Video thumbnail
विकास की गंगा सूखने नहीं दूंगा ~ मिथिलेश कुमार ठाकुर
06:58
Video thumbnail
लोहे के पाइप से पीटकर छोटू रंगसाज की हत्या, तीन गंभीर
01:13
Video thumbnail
अवैध अफीम फसल लगाने पर अनुमंडल पुलिस की बड़ी कारवाई एक व्यक्ति गिरफ्तार।
05:11
Video thumbnail
सक्रिय राजनीति में बने रहूंगा, चुनावी निर्णय पार्टी पर निर्भर: रामचंद्र चंद्रवंशी (पूर्व मंत्री)
01:52
Video thumbnail
रांची में आशिकी के पीछे छिपी साजिश: प्रेम-प्रपंच और अपराध का पर्दाफाश, गढ़वा का युवक गिरफ्तार
06:54
Video thumbnail
वि०स० चुनाव के बीच केजरीवाल सिसोदिया को बड़ा झटका शराब घोटाला,गृह मंत्रालय ने दी केस चलाने की मंजूरी
00:50
Video thumbnail
मनिका में दो मुहान संगम पर मकर मेला का आगाज,विधायक रामचंद्र सिंह ने पर्यटक स्थल बनाने का आश्वासन
02:53
Video thumbnail
गढ़देवी मंदिर में दुस्साहस: भीड़ के बीच मासूम बच्चों के गले से सोने के लॉकेट चोरी, CCTV में कैद..!
01:51
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles