---Advertisement---

पुराने कार्य प्रणाली में सुधार लायें पदाधिकारी : नरेश सिंह

On: December 3, 2024 4:07 PM
---Advertisement---


मझिआंव (गढ़वा): विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक नरेश सिंह ने चुनाव जीतने के बाद पहली बार मझिआंव प्रखंड कार्यालय में सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक किया.

राजद के नवनिर्वाचित विधायक नरेश सिंह मझिआंव प्रखंड कार्यालय में चुनाव जीतने के बाद पहली बार बैठक करते हुए

बैठक में विधायक ने सभी पदाधिकारी को अपने पुराने कार्यप्रणाली में सुधार लाने तथा गरीबों का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. श्री सिंह ने कहा कि प्रखंड कार्यालय पर अपना काम कराने के लिए आने वाले गरीबों को एक ही काम के लिए बार-बार नहीं बुलाया जाए. उन्होंने वीडिओ से आवास योजना में योग्य गरीब लाभुकों का चयन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया.

विधायक ने स्वास्थ्य व चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, कृषि, पंचायतीराज, खाद्य आपूर्ति, समाज कल्याण ,मनरेगा शाहिद अन्य कई योजनाओं की समीक्षा की. इसके अतिरिक्त विधायक ने नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे जनकल्याणकारी कार्यों की भी समीक्षा की और कहा की किसी तरह के भी कार्य में गरीबों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए.

मौके पर बीडीओ श्रीमती कनक, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार,थाना प्रभारी आकाश कुमार, रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ, अंचल निरीक्षक धनलाल उरांव, मनरेगा बीपीओ अजीत सिंह, प्रभारी कृषि पदाधिकारी सुरेश सिंह,प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी परमानंद प्रसाद, सहायक अभियंता,कनीय अभियंता ,राजस्व कर्मचारी,पंचायत सचिव, मनरेगा कर्मी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now