छूटे मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें अधिकारी – सीईओ
पाकुड़:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने आज शुक्रवार को पाकुड़ क्षेत्र के मतदान केंद्रों एवं चेकपोस्ट के भ्रमण उपरांत पाकुड़ परिसदन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मतदान केंद्रों के पहुँच पथ को ठीक करने का निर्देश दिया। साथ ही होम वोटिंग के शेड्यूल की जानकारी के अभाव को दूर करने, रोल प्रिपरेशन का शेड्यूल, पोस्टल बैलेट की पूरी जानकारी आदि विषयों पर बीएलओ स्तर तक सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
- Advertisement -