---Advertisement---

3 को सीएम हेमंत सोरेन रंका में, 4 को कल्पना सोरेन चिनियां व मेराल में करेंगे मंत्री मिथिलेश के समर्थन में चुनावी सभा

On: November 2, 2024 11:38 AM
---Advertisement---

गढ़वा: झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रंका, चिनियां एवं मेराल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। रविवार 3 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रंका पहुंचेंगे। वहां उच्च विद्यालय रंका के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि स्टार प्रचारक गांडेय विधायक कल्पना सोरेन सोमवार 4 नवंबर को चिनियां एवं मेराल आएंगी। वे चिनियां के चिरका स्थित आईटीआई के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। उसके बाद मेराल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। झामुमो के दोनों स्टार प्रचारक इंडिया गठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के  जिलाध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि झामुमो के स्टार प्रचारक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम रविवार 3 नवंबर को प्रातः 11ः00 बजे तथा कल्पना सोरेन का कार्यक्रम 4 नवंबर सोमवार को प्रातः 11 बजे चिनियां तथा 12 बजे मेराल में होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी स्तर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बीते दिनों भी मंईयां सम्मान यात्रा तथा मंत्री श्री ठाकुर के नामांकन सभा के दौरान हजारों की संख्या में महिलाओं सहित ग्रामीण पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाए थे। इसी प्रकार आगामी रविवार व सोमवार को भी  ऐतिहासिक चुनावी सभा का आयोजन होगा। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कल्पना सोरेन को सुनेंगे। उन्होंने कहा कि चुनावी जनसंपर्क के दौरान मंत्री श्री ठाकुर के समर्थन में जिस प्रकार जनता का प्यार और जन समर्थन मिल रहा है उससे यह निश्चित है कि जीत ऐतिहासिक होगी। गढ़वा विधानसभा के इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए तन, मन, धन से लगे हुए हैं। इस बार गढ़वा में विकास की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री ठाकुर का चुनावी विधानसभा ऐतिहासिक होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now