ख़बर को शेयर करें।

खुद स्वच्छ रहे और जहां जाते हो वहां भी स्वच्छता का ध्यान रखें जागरूक रहें: कोऑर्डिनेटर शशि आचार्य

जमशेदपुर: तिरुपति संस्था के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 105 वे जयंती पर उनके आदर्श को आत्मसात करते हुए एक कदम स्वच्छता की ओर माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कदमा डीवीसी मोड अनिल सुरपथ में स्वच्छता अभियान चलाया गया। समाजसेवी एसीएफडब्ल्यू की महामंत्री झारखंड एवं तिरुपति संस्था के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर की शशि आचार्य की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।

इस मौके पर शशि आचार्य ने कहा स्वच्छता के लिए हमें जागरूक होना होगा हम खुद स्वच्छ रहेंगे हम जहां जाते हैं।चाहे ट्रेन हो बाजार हो रोड या चौक चौराहे जहां भी खड़े होते हैं ।वहां पर भी हमें साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। तभी हम लोग स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं और अपने देश को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं ।

इस मौके पर मुख्य रूप से तिरुपति के रीना सिंह शर्मिला सिंह जयप्रकाश सिंह उदय चंद्र दीप नारायण सिंह शालू देवी तमन्ना कुमारी संगीता सिंह सीमा देवी दीप्ति ढोलकिया आशा देवी सुनीता देवी कोयल सरकार रोमी सरकार ममता रजक उषा देवी शांति देवी गौरी सिंह सरदार तारीख ठेक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *