लक्ष्मीनगर में लोगों की गंदगी की शिकायत पर विधायक सरयू ने किया निरीक्षण,JNAC को दी चेतावनी
विधायक सरयू राय ने कहा की स्थानीय से जानकारी मिली है की क्षेत्र के साफ सफाई का ठेकेदार मंत्री बना गुप्ता के करीबी हैं और उसी का रौब वह इलाके में दिखता है और साफ सफाई नहीं करता है उन्होंने कहा की दो दिन के अंदर अगर साफ सफाई नहीं होती है तो सारा कचरा उठाकर अक्षेस विभाग के गेट में डंप कर दिया जाएगा।
- Advertisement -