---Advertisement---

आइये खुशियां बांटें अभियान के 37वें दिन वीरबंधा के उरांव टोला में जरूरतमंदों के बीच बांटे गए गर्म कपड़े

On: January 5, 2026 10:14 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में संचालित मानवीय पहल ‘आइये खुशियां बांटें’ अभियान निरंतर सामाजिक सरोकार की मिसाल बनता जा रहा है। अभियान के 37वें दिन सोमवार को वीरबंधा क्षेत्र के उरांव टोला में पहुँचकर जरूरतमंद परिवारों के बीच गर्म वस्त्र एवं आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उरांव टोला के बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को उनकी जरूरत के अनुसार स्वेटर, जैकेट, शॉल, कंबल, टोपी, मोज़े सहित अन्य ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा कुछ लाभुकों को आवश्यकता के अनुरूप चप्पल एवं जूते भी प्रदान किए गए। कड़ाके की ठंड में राहत सामग्री पाकर जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलकता दिखा।

उल्लेखनीय है कि यह अभियान पिछले 37 दिनों से गढ़वा अनुमंडल की विभिन्न वंचित, आदिवासी, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक एवं श्रमिक बस्तियों में लगातार संचालित किया जा रहा है। प्रशासनिक पहल के साथ समाज के जागरूक नागरिकों, स्वयंसेवकों एवं दानदाताओं के सहयोग से यह मुहिम सामाजिक सहभागिता का मजबूत उदाहरण बन चुकी है।

इस अवसर पर एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि यह अभियान इस बात का प्रतीक है कि जब प्रशासन और समाज एकजुट होकर कार्य करते हैं, तो उसके सकारात्मक परिणाम कई गुना बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में अनुमंडल प्रशासन केवल माध्यम है, जबकि समाज की सक्रिय सहभागिता ही इसकी वास्तविक शक्ति है, जिसने इसे जन–आंदोलन का स्वरूप प्रदान किया है।

उन्होंने आगे कहा कि ठंड के इस कठिन मौसम में दूर-दराज और वंचित बस्तियों के लोगों के लिए ‘आइये खुशियां बांटें’ अभियान सम्मान के साथ गर्माहट पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now